बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर घर से जुटाया अक्षत और माटी

जौनपुर। संवाददाता

भाजपा की “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत केराकत मंडल के सरोजबड़ेवर और परमानंदपुर गांव में बुधवार को घर-घर से अक्षत के रूप में चावल तथा मिट्टी को संचित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वाराणसी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अपराजिता सोनकर ने किया।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर श्री बृजेश सिंह जी, मंडल अध्यक्ष केराकत श्री संजय सिंह जी, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा मछलीशहर श्री अजय सोनकर शास्त्री जी, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मछलीशहर सोनिया गिरि , जिला मंत्री महिला मोर्चा मछलीशहर श्रीमती जूही सिंह जी, जिला मंत्री मछलीशहर श्री महेंद्र प्रजापति जी, ग्राम प्रधान- परमानंदपुर श्री श्याम नारायण प्रजापति जी, ग्राम प्रधान- दिग्विजय यादव जी सहित सभी सम्मानित शक्ति केन्द्र संयोजकगण व बूथ अध्यक्षगण एवं ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news