केराकत कोतवाली मे हर्षोउलास के साथ मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

केराकत जौनपुर

केराकत तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचल समेत नगरीय इलाकों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसी कड़ी मे कोतवाली परिसर मे भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही। बता दे कि
विद्वत ब्राम्हणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अन्य देवों के पूजन-अर्चन के पश्चात मध्य रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। तत्पश्चात भृगु नगरी भय प्रकट कृपाला, दीन दयाला से गूंज से कोतवाली गूंज उठी। प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव ने विद्वत ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन अर्चन किया। और साथ ही कोतवाली परिसर में भगवान श्री कृष्ण और राधा के साथ झांकी निकाली गई। साथ ही कलाकारों ने कृष्ण और राधा के गीतों पर कला दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया। और बाजार,कस्बा क्षेत्र से आये तमाम भक्ति गीतों को सुनकर भाव विभोर हो गए। इस दौरान थाना प्रांगण में हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। भव्य भण्डारे में आगंतुकों ने श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news