नाद नदी बचाओ अभियान एंव वृक्षारोपण

आज स्थानीय न्यायपंचायत पिण्डरा अन्तर्गत नाद नदी के किनारे पिण्डरा खण्ड वाराणसी के कनक पुर गांव मे भारत संचेतना अधिष्ठानम, काशी के तत्वावधान मे 08-14 सितंबर 2023 गंगा गोमती सई बरूणा नाद नदी जल संबाद एंव वृक्षारोपण अभियान के क्रम मे गो पालक संजय सिंह के गिर गौशाला पर श्रीमान हरिशंकर सिंह प्राकृतिक किसान की अध्यक्षता मे नाद नदी बचाओ अभियान एंव वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।मुख्य अतिथि सु श्री शिप्रा पाठक वाटर वूमेन ने तुलसी का पौधा गौशाला मे पौधरोपण कर गो निर्मित दिया व देशी घी की आरती करके कार्यक्रम का श्री गणेश करते हुए वृक्षारोपण का दिया संदेश ।
इस अवशर पर प्रकृति चिन्तक डा सुरेश कुमार ने भारतीय सनातन मुल्य परम्परा अध्यात्म संस्कृति से प्राण तत्व जल व नाद नदियो को जोड़ते हुए नदियो की स्वच्छता व जल बचाने पर जोर दिया। अध्यक्षीय वक्तव्य मे श्री हरिशंकर ने गो वंश आधारित प्राकृतिक खेती पर प्रकाश डालते हुए बृछारोपण करने का दिया संदेश। कार्यक्रम संचालन- पर्यावरणविद आनन्द प्रकाश ने किया इस अवशर पर मुख्य रूप से डा आशीष अमन सेठ भूतपूर्व सैनिक ओमप्रकाश दीछित सचिन पाण्डेय रितिका सिंह अभय नारायन सहित सैकड़ो ग्रामीण पर्यावरण प्रहरी उपस्थित रहे।

Share this news