तो पंडित कमलापति त्रिपाठी का परिवार जल्द वापसी करेगा कांग्रेस में

वाराणसी’: आज कमलापति त्रिपाठी की जयंती पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम की तस्वीरें देखिए. कमलापति त्रिपाठी के साथ नेहरू की तस्वीर भी लगाई गई है और कार्यक्रम के भाषण “Idea of India” के इर्द-गिर्द हुए. मंच पर यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय मौजूद हैं और साथ ही पूर्व सांसद भी मौजूद है. कांग्रेस की ओर से सर्रकुलर जारी कर प्रदेश भर में कमलापति त्रिपाठी की जयंती मनाई जा रही है. वैसे तो राजेश पति त्रिपाठी और ललितेश अभी TMC में हैं लेकिन चर्चाए घर वापसी की तेज हैं।परिवार का एक्सेस सीधे गांधी परिवार तक रहा है.

उधर ललितेश पति त्रिपाठी को लेकर चर्चाएं इस बार चंदौली को लेकर भी हैं. ललितेश मिर्जापुर से चुनाव लड़े हैं. इस बार चंदौली से लड़ सकते हैं..सिंबल तो तय नहीं लेकिन अगर परिवार घर वापसी करता है तो हाथ का पंजा भी हो सकता है. हालांकि कार्यक्रम में ललितेश नहीं दिखे.

Share this news