परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ ने अजय दिया शुभाशीष

ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने श्री अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये, उनके सर्वाविधि अभ्युदय की मंगल कामना प्रेषित की है।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने एक एक प्रतिनिधि दल के हांथ श्री अजय राय को प्रेषित अपने आशीर्वाद पत्र‌ में कहा है कि इस महत्वपूर्ण पद दायित्व पर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा आपका मनोनयन आपके निरन्तर संघर्षों का परिणाम है। देश की वर्तमान परिस्थितियों में आप जैसे सशक्त, नेतृत्व कुशल और जमीन से जुड़े व्यक्ति का जिम्मेदार पद दायित्व पर आसीन होना आवश्यक है। हमें प्रसन्नता है कि आपके दल के शीर्ष नेतृत्व ने आपके इन गुणों को पहचाना। हम उम्मीद करते हैं कि इससे उत्तर प्रदेश की राजनीतिक दशा पर प्रभाव के साथ सामाजिक बदलाव भी प्रशस्त होगा।

शंकराचार्य के शिष्य प्रतिनिधि दल में शामिल थे सर्वश्री परमहंसी गङ्गा आश्रम, झोतेश्वर, मध्यप्रदेश से शङ्कराचार्य संदेश लेकर आने वालों में सर्वश्री यतीन्द्र नाथ चतुर्वेदी-प्रमुख सत्ता सेवालय, परम धर्म संसद 1008, अभय शङ्कर तिवारी धर्म प्रमुख उत्तर प्रदेश, परम धर्म संसद 1008,
सतीश अग्रहरी पूर्व प्रत्याशी शहर दक्षिणी, रामराज्य परिषद आदि रहे।

Share this news