अन्तर्राज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 05 अभियुक्त, 1300 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स डमचीमकतवदम (अनुमानित मूल्य 50 लाख रूपये) व अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 व नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरों की संयुक्त कार्यवाही के दौरान सिंथेटिक ड्रग्स बनाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना संदीप तिवारी को उसके 04 साथियों सहित लगभग 1300 ग्राम नशीला सिंथेटिक ड्रग्स डमचीमकतवदम (अनुमानित मूल्य 50लाख रूपये) व 32 बोर की अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-संदीप तिवारी पुत्र इन्द्रेश तिवारी, निवासी मूल निवासी पाॅली, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर हाल
पता इन्द्रपुरी इनक्लेव, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी। (सरगना)
2-आनन्द तिवारी पुत्र कृष्णानन्द तिवारी, निवासी चैगडा, थाना सुरियाॅंवा, जनपद भदोही
3-अकरम चुन्नू खड्डे पुत्र चुन्नू खड्डे, निवासी गरीब नवाज कोकरी हागल, थाना एण्ट्रोफिल मुम्बई।
4-सुशील उपाध्याय पुत्र रामधारी उपाध्याय, निवासी अबरना, थाना सुरियाॅंवा, जनपद भदोही।
5-प्रमोद यादव पुत्र लालचंद यादव, निवासी महमदपुर पट्टी हुलास, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर।

बरामदगी
1- 1300 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स डमचीमकतवदम (अनुमानित मूल्य लगभग 50लाख रूपये)
2- 01 अदद ब्रेजा मारूती कार नं0- यू0पी0-66आर-0617
3- 01 अदद स्कूटी।
4- मोबाइल फोन-10 अदद।
5- नगद 40000/-रूपये।
6- अवैध 32बोर पिस्टल-01 अदद।
7- 32बोर जिन्दा कारतूस-04 अदद।
8- नौशादर-08कि0ग्रा0
9- मेथाइल अमोनियम क्लोराइड-09 डिब्बा।
10- एसिड-80लीटर
11- कुछ अन्य अज्ञात केमिकल
12- टाॅयलट क्लिनर-01 बोतल
13- काॅच का जार-06 अदद।
14- व्यैक्यूम मशीन-01 अदद।
15- इलेक्ट्रानिक वेट मशीन-01अदद।
16- त्।ड त्फ 121 इलेक्ट्रानिक मशीन-01 अदद।

गिरफ्तारी का दिनांक/स्थान-
दिनांक 04-08-2023। जनपद वाराणसी के थाना शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रपुरी इनक्लेव, कादीपुर।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री विनोद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संलकन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद वाराणसी के थाना शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रपुरी इनक्लेव के एक मकान में नशीला सिंथेटिक ड्रग्स तैयार कर बेचा जाता है। अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर संदीप तिवारी अपने साथियों के साथ मिलकर नशीला सिंथेटिक ड्रग्स बना रहा है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क कर, एसटीएफ व एन0सी0बी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुए स्थान इन्द्रपुरी इनक्लेव पहुॅंच कर, मुखबिर की निषादेही पर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बारामदगी हुयी।

 अभिसूचना संकलन एवं अभियुक्तगण से पूछतांछ से पाया गया कि तैयार किया गया सिंथेटिक ड्रग्स जोकि प्रथम दृष्टया डमचीमकतवदम ड्रग्स बताया जा रहा है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में ड.ब्।ज्ए ॅीपजम डंहपबए डमवू डमवूए ठनइइसम के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रतिबंधित ड्रग्स ब्ंजीपदवदम ग्रुप से संबंधित मादक पदार्थ है, जिसका सेवन गहरे नशे के लिये पार्टियों आदि में किया जाता है। इस नशीले ड्रग्स को मादक पदार्थ तस्करों द्वारा तैयार कर अन्तर्राज्यीय स्तर पर ऊॅचे दामों पर बेचा जाता है। संदीप तिवारी का सिंथेटिक मादक पदार्थ तैयार कर इसका कारोबार करने वाला एक अन्तर्राज्यीय गिरोह है। संदीप तिवारी केमेस्ट्री विषय से ग्रेजुएट है। वह कुछ दिनों तक फार्मा इण्डस्ट्री में काम भी कर चुका है। यहाॅं से नौकरी छोडने के बाद वह महाराष्ट्र के ड्रग्स तस्करों से जुड कर मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त हो गया था। दिसम्बर 2018 में  मुम्बई एण्टी नाॅरकोटिस्क सेल ने 100 कि0ग्रा0 फेंटाड्रिल नामक नशीले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। इसमें छूटने के बाद पुनः संदीप तिवारी अपने साथियों के साथ ड्रग्स तस्करी करने लगा। इसे पुनः मार्च 2023 में मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार किया गया था, जहाॅं से लगभग 03 माह बाद जमानत पर छूट गया था। यह महाराष्ट्र का कुख्यात ड्रग्स तस्कर बना चुका था, इसके विरूद्ध महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करी के 04 मुकदमें पंजीकृत हैं। महाराष्ट्र पुलिस के निशाने पर आ जाने के बाद यह महाराष्ट्र छोड कर लुकछिप कर जौनपुर के आस-पास रहने लगा तथा इसी दौरान वाराणसी के थाना शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रपुरी इनक्लेव में एक मकान किराये पर लेकर यह अपने गैंग के पुराने साथी अकरम चुन्नू खड्डे एवं आनन्द तिवारी, सुशील उपाध्याय व प्रमोद यादव आदि के साथ मिलकर नशीला सिंथेटिक ड्रग्स बना कर अपने साथी अकरम चुन्नू खड्डे के माध्यम से मुम्बई, अहमदाबाद एवं बैंगलोर व इसके आस-पास के क्षेत्र में भेजकर बेचने लगा, जिससे काफी लाभ कमाया था। आज इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर शिवपुर क्षेत्रान्तर्गत नशीला सिंथेटिक ड्रग्स बनाया जा रहा था।

 गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एन0सी0बी0 केस क्राइम नं0-17/2023 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवष्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Share this news