काशी की पुरातन संस्कृति और धार्मिकता ही उसकी वास्तविक पहचान है, इसे सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है

नफरत और हिंसा किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है । आज हिंदुस्तान की आबो हवा में जिस तरह से सांप्रदायिकता और धार्मिक उन्माद का जहर फैलाया जा रहा है, वह भारत जैसे सहिष्णु देश के लिए खतरनाक है । एक सच्चे और देशभक्त भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे मणिपुर और हरियाणा में घटी घटनाएं पीड़ा पहुंचाती हैं । सत्ता पोषित अपराध के इस नए प्रयोग ने हिंदुस्तान के संविधान और संवैधानिक संस्थानों को खोखला कर रहा है। अभी कल ही देश की सर्वोच्च अदालत ने मणिपुर को लेकर न सिर्फ राज्य सरकार बल्कि केंद्र सरकार को जिस तरह से लताड़ा है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।

                     धर्म के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाले आज के सत्ताधीशों को चाहिए कि वे भी इस पंचक्रोशी यात्रा को पैदल करके देख लें कि आखिर जनता को उन्होंने क्या कुछ सुविधाएं। दी हैं । मैने अपने पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा के दरम्यान देखा कि पूरे पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में हर तरफ दुर्व्येस्था व्याप्त है । यात्रा के क्रम में पड़ने वाले गांव जिनमे लाठिया, विशोखर, औढ़े , बंदे पुर, देल्हना, काशीपुर, मातलदेयी, भदवड़, पयागपुर, बूड़ापुर, असवारी, भीमचंडी, राजातालाब, बीरभानपुर, दीनदासपुर, जंसा, चौखंडी, भाऊपुर, बरेमा, रामेश्वर, पांचों शिवाला, चक्का, औसानपुर, करोमा, हरहुआ त्रिमुहानी, राम सिंहपुर, सिंहापुर, वाजिदपुर, प्रतापपट्टी, भेलखा आदि में रास्ते में न कहीं लाइट थी, न शौचालय, न मेडिकल की कोई व्यवस्था ।हमारी माताएं बहनें बिना किसी सुविधा के पैदल चल रही थीं । उनके लिए राज्य सरकार की तरफ से कोई भी व्यवस्था का न होना सरकार और जिला प्रशासन की घनोघोर लापरवाही है। सत्ता सुख की माला जपने वाले अधिकारियों को आखिर कौन आदेशित करेगा ? श्री अजय राय ने कहा कि अभी भी पंचक्रोशी यात्रा में पंद्रह से सोलह दिन शेष है । मै जिला प्रशासन और राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वह अविलंब पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में इन सभी मूलभूत सुविधाओं जिनमे लाइट, मेडिकल, शौचालय तथा महिला दर्शनर्थियो की सुरक्षा आदि प्रमुख है, मुहैया कराए जिससे कि आगे यात्रा करने वाले हमारे अन्य यात्री बंधुओं को कोई तकलीफ न झेलनी पड़े । इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि प्रदेशों के भी यात्री यात्रा कर रहे हैं, आखिर वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से कौन सा अनुभव लेकर वापस जायेंगे ? इसी तरह रामेश्वर महादेव मंदिर मार्ग में बीच सड़क पर सीवर बह रहा है । दर्शनार्थियों को सीवर के पानी के बीच यात्रा करना पड़ रहा है,उसे भी तत्काल ठीक किया जाए । भीम चंडी मंदिर पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाकर उसे सौ के वी ए का किया जाय । 

                     उपरोक्त बातें देश में खुशहाली और अमन चैन के संकल्प को लेकर शुरू किए गए अपने पांच दिवसीय पवित्र पंचक्रोशी यात्रा के समापन पर आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान  लोकप्रिय नेता एवं पूर्व विधायक श्री अजय राय ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा । 

                  कांग्रेस नेता एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि -  काशी में पवित्र पंचक्रोशी यात्रा आदि अनादि काल से चली आ रही है । इस बार के पंचक्रोशी यात्रा का महत्व इसलिए और भी अधिक बढ़ जाता है क्योंकि इस बार की यह पंचक्रोशी यात्रा श्रावण मास में हो रही है । उन्नीस वर्षों बाद यह योग बना है। हमारे महान सिद्ध संतों ने भी यह यात्रा की थी । स्वामी करपात्री जी महाराज, महाराज बनारस स्व विभूति नारायण सिंह जी ने जीवन के अंतिम समय तक पंचक्रोशी यात्रा की । मेरी यह तीसरी पंचक्रोशी यात्रा है । श्री अजय राय ने कहा कि - पंचक्रोशी यात्रा के दौरान मैं जिस जिस भी रास्ते से गुजरा मुझे जनता का बेहद स्नेह और आशीर्वाद मिला । इसके लिए मैं उन सभी लोगों को हृदय से आभार व धन्यवाद देता हूं । जनता के इसी प्यार, भरोसे और विश्वास ने मुझे इस यात्रा में मुझे आत्मिक विश्वास और हिम्मत दी । श्री अजय राय ने पंचक्रोशी यात्रा में सहयोग देने वाले कांग्रेस पार्टी उन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया, जिन्होंने पूरे पांच दिन इस यात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  श्री अजय राय जी ने इसी क्रम में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, महानगर उपाध्यक्ष फसाहत हुसैन बाबू, महासचिव तरंग सेठ, राहुल सिंह, रामशृंगार पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह रिंकू, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजीव गौतम, सेवापुरी ब्लॉक अरुण सिंह, महानगर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मनीष मोरोलिया, पियूष अवस्थी, जिला प्रवक्ता डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक राम सुधार मिश्रा, मनीष सिंह, डॉ राजेश गुप्ता, विकास कौंडिल्य, रोहित दूबे, अनुभव राय, शुभम राय, प्रिंस चौबे, आशीष गुप्ता, महेश, परवेज खां समेत उन सभी कांग्रेस नेताओं को उनके द्वारा यात्रा में दिए गए उनके योगदान किए उन्हे धन्यवाद दिया । 

आज की पत्रकारवार्ता में प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री अजय राय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव कमलेश ओझा, मनीष मोरोलिया, विकास कौंडिल्य, शुभम राय, अरुण सिंह, संतोष मौर्या, शफ़क भाई, राहुल सिंह, अनुभव राय, रोहित दूबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह, प्रवक्ता -, वाराणसी कांग्रेस

Share this news