पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं के प्रति तथाकथित हिन्दू हित चिंतक सरकार बेखबर व बेपरवाह

बेशक मेरी यह यात्रा विशुद्ध रूप से धार्मिक यात्रा है । इसके पूर्व भी मैने दो पंचक्रोशी यात्राएं की हैं । यह मेरी तीसरी पंचक्रोशी यात्रा है । मै पंचक्रोशी यात्रा को बगैर किसी दिखावे या प्रदर्शन के एक सामान्य तीर्थ यात्री की भांति ही करता हूं, ताकि यात्रा के दरम्यान की उन सभी तकलीफों मैं समझ सकूं जिनसे मेरी माताएं बहनें या अन्य तीर्थ यात्री बंधु झेलते या महसूस करते हैं । मैने पिछले 28 जुलाई से पंचक्रोशी यात्रा शुरू की थी और आज यानी इकतीस जुलाई को मेरी यात्रा का चौथा दिन है । मुझे हैरत के साथ अफसोस है कि इस पवित्र और प्राचीन पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में जिला प्रशासन और राज्य सरकार की तरफ से पंचक्रोशी यात्रियों के लिए एक भी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गईं हैं । पंचक्रोशी यात्रा मार्ग पर कहीं भी न तो रात के अंधेरे में स्ट्रीट लाइट लगी है, न तो यात्रियों के लिए मेडिकल की कोई व्यवस्था है, न तो शौचालयों की कोई व्यवस्था है। इस पंचक्रोशी यात्रा में बड़ी संख्या में हमारी माताएं बहनें भी शामिल होती हैं । सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से महिला यात्रियों के लिए भी कहीं कोई व्यवस्था नहीं हैं । इस भीषण गर्मी में हमारी माताएं – बहनें बेहद मुश्किल और तकलीफ़ सहते हुए यात्रा कर रही हैं, यह देख मुझे बेहद पीड़ा हुई । यह सब बात मैं सरकार की आलोचना के लिए नहीं बल्कि एक सामान्य यात्री की भांति यात्रा करते हुए मैने जो देखा और महसूस किया है, उसे मैं अपने मीडिया साथियों के माध्यम से जिला और राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिया कह रहा हूं । क्या हमारे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी को हिंदुओं की चिंता सिर्फ चुनाव में वोट लेने के लिए ही आती है ? आखिर यह दोहरा मापदंड क्यों ? खुद को तथाकथित रूप से हिंदू हृदय सम्राट और हिंदू हित चिंतक मानने वाले सत्ताधारी दल के नेता, विधायक आखिर सामान्य दिनों में कहां छुप जाते हैं । उन्हे भी इस यात्रा में शामिल होकर यात्रा में विभिन्न अनुभवों को लेना चाहिए, ताकि वे भी समझ सकें कि सत्ता में रहने की उनकी क्या कुछ नैतिक जिम्मेदारी होती है।

           उपरोक्त बातें आज अपनी पंचक्रोशी यात्रा के तीसरे पड़ाव यानी प्राचीन महत्व के श्री रामेश्वर महादेव धाम पहुंचने पर कांग्रेस नेता एवं प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री अजय रायजी ने उपस्थित पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा । 

               इसके पूर्व कांग्रेस नेता एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय राय के नेतृत्व में पिछले तीन दिनों से चल रही पंचक्रोशी यात्रा कल शाम सात बजे भीम चंडी से चलकर जंसा, दीनदासपुर, हरसोस के रास्ते भाउपुर , हरिहरपुर, बरेमा के रास्ते अपने तीसरे पड़ाव स्थल यानी रामेश्वर स्थित श्री युगल बिहारी इंटरमीडिएट कॉलेज पहुंची, जहां श्री अजय राय समेत सभी यात्रियों ने रात्रि विश्राम किया । इस दौरान यात्रा के मार्ग में जगह -जगह पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने अपने लोकप्रिय जननेता एवं पूर्व विधायक श्री अजय रायजी का पुष्प वर्षा कर हर - हर महादेव के जयघोष के साथ स्वागत किया । यात्रा के क्रम में जहां भी कोई राहगीर, व्यवसाई समाज अपने जननायक की एक झलक पाने की इच्छा जागृत कर रहा है, श्री अजय रायजी अपने सारे प्रोटोकॉल को तोड़कर खुद जनता के बीच जाकर उनका प्रेमपूर्वक कुशलक्षेम पूछ रहे हैं, इस दृश्य को देख हर कोई भाव विह्वल हो जा रहा है। इस प्रकार कल के विश्राम के बाद पुनःआज दिनांक 31 जुलाई को प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय रायजी समेत उपस्थित सभी यात्रियों ने पांच ब्राह्मणों द्वारा श्री रामेश्वर महादेवजी का विधि विधान पूर्वक दर्शन - पूजन व रुद्राभिषेक किया । दर्शन पूजन के उपरांत सायं चार बजे पुनः यात्रा अपने अगले पड़ाव शिवपुर स्थित पांचो पांडवा के लिए प्रस्थान किया । पंचक्रोशी यात्रा के सायं सात बजे शिवपुर पहुंचने पर प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर के महंत श्री शंकर पूरी जी महाराज खुद शिवपुर स्थित पांचों पंडवा चलकर आए और उन्होंने श्री अजय रायजी को अपना आशीर्वाद दिया ।

आज की यात्रा में प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजय राय के साथ चलने वालों में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रजानाथ शर्मा, डॉ प्रमोद पांडेय, राजीव गौतम, श्री प्रकाश सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, रामजी गुप्ता, ओम प्रकाश ओझा, धर्मेंद्र सिंह, अजय सिंह, मनीष मोरोलिया, धर्मेंद्र सिंह, नीलू सिंह, घनश्याम सिंह, राजन दूबे, डॉ ओम प्रकाश राय, अनवर पप्पू, अनिल सिंह, सुनील राय, मनोज द्विवेदी, राजीव राम, अरुण सिंह, श्याम बाबू सिंह, पप्पू सिंह,विजय सिंह, दीना सिंह, दुर्गेश मिश्रा, छोटे लाल यादव, अजय सिंह, तरंग सेठ, रोहित दूबे, विकास कौंडिल्य, शुभम राय, नेहरू पांडेय, चक्रवर्ती पटेल, मुहम्मद शिराज, मुहम्मद तुराब, गोवर्धन सिंह, बृजेश जैसल, दीपक सिंह , विशाल सिंह, असलम शेरे आजम हाशमी समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, प्रवक्ता – वाराणसी कांग्रेस

Share this news