ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा पत्रक

ग्राम समाज की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

केराकत जौनपुर।

स्थानीय क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन कर पत्रक सौंपा।ग्रामीणों का आरोप है कि अराजी न 489/3 गांव समाज की जमीन है जो मौके पर खाली है जिससे सटा हुआ प्राथमिक विद्यालय व बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित है मैदान खाली होने से बच्चे खेलते कूदते है।प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने बताया कि खाली पड़े जमीन पर गांव के दबंग लोगो द्वारा मडहा रखकर अवैध कब्जा किया जा रहा हैं जिसे रोकना जनहित में है।

ग्रामीणों की मांग है कि गांव समाज की जमीन को सुरक्षित रखने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित कर खाली पड़े जमीन के चारो तरफ बाउंड्रीवाल करा कर खेल मैदान बनवाया जाय ताकि बच्चे खेल कूद सके।प्रदर्शन करने वालो में बद्री प्रसाद,श्यामधनी, बीरु,सुरेंद्र,लालजी,तिरसू,राजू,राजकुमार,बखेड़ू राम,दयाशंकर,विष्णु,राकेश कमलेश समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news