करंट की चपेट में आने से दो ठेला मजदूरों की मौत.

आज दिनांक 20-07-2023
समय लगभग 15:10 बजे 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र चौकाघाट दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि रमाकांत नगर, पिचास मोचन अखाड़ा के पास नगर निगम द्वारा स्थापित स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल में आन्तरिक दोष के कारण विद्युत प्रवाह होने से ठेला गाड़ी चलाने वाले दो मज़दूर जोकि उसी पोल के पास ठेला गाड़ी खड़ी कर स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल पर पाव डालकर ठेले पर लेटे थे, के साथ विद्युत दुर्घटना घटित हो गई।

जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा कबीर चौरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उक्त में एक मजदूर की घातक दुर्घटना हुई है।

उपकेन्द्र पर सूचना प्राप्त होते ही विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। एवं उक्त स्ट्रीट लाइट हेरिटेज पोल को भी एल0 टी0 लाइन से डिसकनेक्ट कर दिया गया है।उपरोक्त पोल नगर निगम द्वारा लगाए गए हैं व मेन्टेन किये जाते हैं |

Share this news