गांव की समस्या गांव में समाधान को लेकर ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन

सरकी जौनपुर।

स्थानीय क्षेत्र के डेहरी गांव में स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन ग्राम प्रधान रुबाना अंजुम की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव ने उपस्थित लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना, विधवा,वृद्धा,विकलांग योजना,बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना,पीएम योजना समेत सड़क खड़ंजा आदि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने के साथ ही वंचित लाभार्थियों को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी दिनकर मौर्य,कृषि विभाग अधिकारी चंद्र मोहन सिंह,सचिव मटरू राम,प्रधान प्रतिनिधि फरहान अहमद, आयुष्मान मित्र बृजेश यादव, सीएचओ सुष्मिता,पूर्व प्रधान संतोष कुमार,मुज्जमिल,चंदू यादव,हिमाशु राय समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news