गाजीपुर कार व ट्रक की जबरदस्त टक्कर में दो महिलाओं की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर कोतवाली थाना अंतर्गत महाराजगंज के पास कार व ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया,वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र गनेशपुर निवासी अपनी कार up65 DV 8926 से गोरखपुर से वाराणसी की तरफ आ रहे थे तभी उनकी कार की टक्कर ट्रक से हो गई जिसमें एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई ,और दूसरे की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। मृतक महिलाओं में शशि बाला श्रीवास्तव पत्नी स्वर्गीय दुलारे मोहन श्रीवास्तव निवासी गणेशपुर चोलापुर व निष्ठा श्रीवास्तव उम्र 42 वर्ष पत्नी स्वर्गीय आशुतोष श्रीवास्तव निवासी तेवर चोलापुर है घायलों में सत्यम 37 वर्ष दीक्षा श्रीवास्तव 40 वर्ष अनुपम श्रीवास्तव 17 वर्ष मनु श्रीवास्तव 13 वर्ष है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भर्ती कराया।

Share this news