मंगलवार को मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा सागर के मुहम्मदपुर नियामतपुर गांव के पूर्वी सिवान में पाँच लोग भैस चरा रहे थे। करीब चार बजे तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट से पांचों एक ट्यूबेल पर छाया की वजह से चले गए। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में शशिकला उम्र 50 पत्नी झगड़ू यादव, शैलेश यादव उर्फ बब्बी उम्र 16 पुत्र शिवबचन यादव, अमन 15 वर्ष पुत्र राजमन यादव, अनुराग यादव उम्र 15 पुत्र पप्पू यादव की मौत हो गयी। वहीं, अमित यादव उम्र 16 वर्ष पुत्र राजू यादव को घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
पत्नी के काम में दखल नहीं दे सकेंगे प्रधानपति
सपा संस्थापक सदस्य के पुत्र प्रमोद पटेल सपा का साथ छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान