बेटा बोला– मां को दरोगा ने मारा था धक्का, तीन पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट।
हरदोई जिले के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र में बीती 26 जनवरी को मारपीट के मामले में जांच के लिए पहुंची पुलिस से विवाद के दौरान महिला की गिरकर मौत हो गई थी। इस मामले में एक दरोगा और दो सिपाहियों पर न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
न्यायालय में दायर किए गए वाद में माधौगंज खाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी मलिखान ने कहा कि पांच जनवरी को उसके खिलाफ थाने में मारपीट का एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में 26 जनवरी की दोपहर में पुलिस उसके घर पहुंची थी।
इनमें उपनिरीक्षक मोहर सिंह, सिपाही अनुराग पांडेय और एक अन्य सिपाही उसके घर पर आए थे। उसके बाद उसे पकड़ कर उसकी पिटाई की थी। यह देखकर उसकी मां रामवती उसे बचाने के लिए आ गई थी। इस पर दरोगा ने धक्का मार दिया था।
पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया
इससे गिरकर रामवती की मौत हो गई थी। इस मामले में थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का सहारा लिया था। उसके बाद अदालत के आदेश पर उपनिरीक्षक व दो सिपाहियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
थाना मिर्जामुराद पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना जंसा पुलिस ने पाक्सो एक्ट के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त सुजीत पटेल उर्फ पउआ को किया गिरफ्तार
थाना सिन्धोरा पुलिस ने वारण्टी महेन्द्र कुमार यादव को किया गिरफ्तार