पूर्वांचल का सबसे बड़ा थाना वाराणसी सिंधोरा थाना क्षेत्र में खनन माफिया जोरों पर कर रहे हैं खनन का कार्य प्रशासन मार्ग दर्शक बनकर देख रही है सिंधोरा थाना के मिलीभगत से कराया जा रहा है खनन का काम कार्य सिंधोरा थाना प्रशासन की तरफ से नहीं की जा रही है खनन माफियाओं पर कोई कार्यवाही -एक तरफ जहां सरकार पर्यावरण को लेकर काफी चिंतित हैं,वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया निजी स्वार्थ और चंद रुपयों के लिए पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे हैं |जी हां इन दिनों सिंधोरा थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से मिट्टी की खनन जोरों पर है |हम बता दें कि सिंधोरा थाना क्षेत्रों में कई दिनों से खनन माफिया निर्भीक होकर जेसीबी ट्रैक्टर से मानक के अनुरूप अंधाधुन मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं |हैरान करने वाली बात यह है कि प्रतिबंध के बावजूद इसके खनन माफिया बिना डरे मिट्टी खुदाई की अंजाम दे रहे हैं |
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत