गोल्ड मेडल जीतकर अपूर्व रंजन ने किया जनपद का नाम रोशन

केराकत जौनपुर।

लखनऊ में आयोजित सेकेंड आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेंडल जीतकर अपूर्व रंजन ने दाऊदपुर (सेनापुर) गांव समेत जनपद का नाम रोशन कर कीर्तिमान स्थापित किया।

गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेकेंड आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें बड़े ही उत्साह के साथ विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिभागी छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाये।प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,दिल्ली,झारखंड मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र व पंजाब से प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में दाउदपुर (सेनापुर) गांव के आल राउंडर खिलाड़ी व सहायक अध्यापक योगेंद्र कुमार के पुत्र अपूर्व रंजन ने केडी स्पोर्ट एकेडमी की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लिया।अपूर्व रंजन ने प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए 11 वर्ष के 45 भार वर्ग में कर्नाटक को पछाड़कर गोल्ड मेंडल हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया।जीत की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी बधाई देने वालों का तांता दाऊदपुर (सेनापुर) में लगा रहा परिजनों ने बेटे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किये।अपूर्व रंजन ने जीत का श्रेय कोच सोनू यादव समेत परिवार वालो को दी। इस अवसर पर दादी तज्जी देवी,माता ऊषा देवी,शिक्षक अमरनाथ,जयप्रकाश,पूर्व प्रधान रमेश कुमार,सुभाष शर्मीले,विनोद कुमार,अंकित,चंचल,छोटू समेत सौरभ मौजूद रहे।

जिला संवाददाता पंकज सिंह जौनपुर

Share this news