आग लगने से खाने पीने का सामान और कपड़े जलकर राख

सिंधोरा थाना क्षेत्र के मरुई गांव निवासी गुल्लू पाल के घर में मंगलवार को दोपहर करीब 1:30 बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद गुल्लू पाल का घर और झोपड़ी दोनों जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर ग्रामीण तत्काल गुल्लू पाल के घर की तरफ भागे और कड़ी मशक्कत करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाए। वहीं इस बारे में ग्राम प्रधान पति जगदीश भारद्वाज द्वारा बताया गया कि पीड़ित परिवार का एक ही आवास था, जिसमें सभी लोग रहते थे। उन्होंने सरकारी सहायता दिलवाने के लिए लेखपाल एवं ग्राम विकास अधिकारी को फोन करके सूचना भी दी है।
अपने आसपास की खबर के लिए बने रहें पूर्वांचल न्यूज़ सच भी सार्थक भी के साथ

Share this news