गजोखर सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद खाली

पिंडरा, हिन्दुस्तान संवाद । गजोखर स्थित सीएचसी चिकित्सकों व सुविधाओं के अभाव में खुद बीमार पड़ा है। केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को जांच, इलाज व प्रसव के लिए निजी अस्पतालों या वाराणसी जाना पड़ता है ।

स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड ब्वाय की भी तैनाती नहीं है । जबकि प्रतिदिन 60 से 70 रोगी इलाज के लिए पहुंचते है । स्त्री रोग, हड्डी, आंख, कान व बच्चों के

डॉक्टर न होने के कारण कई मरीजों को प्रतिदिन यहां से निराश लौटना पड़ता है ।

ग्रामीण अवनीश पाल, वीरेंद्र यादव ने बताया कि महिला व बच्चे का डॉक्टर न होने के कारण हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने बताया कि छह चिकित्सकों के सापेक्ष दो डॉक्टर तैनात है । रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।

Share this news