।।महिलाओं के आजीविका हेतू ठेला वितरण।।
पिंडरा ब्लॉक अन्तर्गत 20 महिलाओं के स्वरोजगार हेतू जन विकास समिति द्वारा आज 20 परिवार के महिलाओ को ठेला वितरण किया गया। संस्था का प्रयास है की पुरुषों के साथ महिलाएं भी भागीदारी करे आर्थिक उन्नति के लिए महिलाएं किसी से कम नही है। ठेला व्यवसाय हेतू संस्था ने महिलाओं को पूर्व में प्रशिक्षित किया। संस्था के निर्देशक चेतन जी ने कहा परिवार मे अगर आर्थिक विकास चहिए तो महिला और पुरुष दोनों को साथ मिल कर कमाना चाहिए, आज आजीविका के क्षेत्र मे संस्था बहूत सारे कार्य कर रही है जिसमे महिलाए वाशिंग पाउडर, सैनिटरी पैड, अगरबत्ती, बॉथरूम क्लीनर, फ्लोर क्लीनर, पेपर प्लेट आदि व्यवसाय कर रही है थाना फूलपुर अंतर्गत पेंड्रा वसुंधरा अंतर्गत ग्रामसभा उधार में किया गया महिलाओं को रोजगार हेतु ठेला वितरित
इसी प्रकार संस्था हमेशा कार्य करती रहेगी। इस दौरान पंचायत प्रमुख, ग्रामीण लोग संस्था के परियोजना अधिकारी अभिषेक मिश्रा, इंद्रजीत यादव, शनि कुमार, हेमलता पटेल आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
दस मिनट में घर लौटने को कहकर गया युवक, तालाब में मिला शव
जिला न्यायालय में ज्ञानवापी से जुड़े चल रहे 7 मामलों की सुनवाई एक साथ
गजोखर सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद खाली