लाखों की सरिया लदी ट्रक को लूटा, चालक बेहोशी हालत में मिला

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाईपास पर नागापुर स्थित एक ढाबा के पास सरिया लेकर वाराणसी जा रही ट्रक को चार पहिया सवार बदमाशों ने आतंकित कर लूट ली। ड्राइवर बेहोशी के हालत में जंसा थाना क्षेत्र में मिला। घटना रविवार की भोर की बताई जाती है।
बताते है कि राजस्थान से 42 टन सरिया लेकर ट्रक ड्राइवर महेंद्र चला था। पिंडरा फोरलेन बाईपास पर नागापुर के समीप पीछे से आये चार पहिया सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और असलहे के बल पर उसे बेहोश करने के बाद उसे जंसा थाना क्षेत्र में फेंक दिया। और ट्रक को लूट ली। सुबह जब होश आया तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के तलाश में जुट गई। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

Share this news