वाराणसी में धारदार हथियार से गला रेतकर शख्स की हत्या, कोहराम मजा परिवार

वाराणसी से एक व्यक्ति की हत्या की खबर है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात ग्राम नेहिया डीह ब्राह्मण बस्ती में राम धनी दुबे पुत्र स्वर्गीय राम लखन दुबे की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।

राम लखन दुबे (50 वर्ष) झाड़ फूंक का काम करते थे । शनिवार की सुबह जब उनकी पत्नी उन्हें जगाने गई तो सन्न रह गई । राम लखन का खून से लथपथ शरीर पड़ा था।

Share this news