पिंडरा।
व्यक्तिव विकास को समर्पित ख्यातिलब्ध संस्था जे सी आई जौनपुर क्लासिक ने मंडल स्तर पर व्यक्तिव विकास से सम्बंधित कार्यक्रम स्पीच क्राफ्ट का आयोजन शुक्रवार को बाबतपुर स्थित धरोहर सभागार में किया ।
जिसमे संस्था अध्यक्ष जे सी शिवम सिंह ने कार्यशाला में मंडल के अलग अलग प्रान्तों में स्थापित विभिन्न जे सी संस्थाओं से सदस्यो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला से ज्ञान अर्जित करने हेतु आयोजित की गई है। जिससे व्यक्तित्व विकास के साथ सामाजिक विकास होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरखपुर से आये जोन डायरेक्टर ट्रेनिंग जे सी संकेत ने कहाकि स्पीच क्राफ्ट एक ऐसा कार्यक्रम है जहां से व्यक्तिव विकास का पहला पायदान शुरू होता है। अपनी बात को प्रभावी रूप से रखने के लिए जितना जरूरी खुद का बोलना है उससे ज्यादा जरूरी है कि कब बोलना है और कैसे बोलना है, और यही हिचक निकाल कर अपनी बातों को प्रभावी रूप से रखने का हुनर संस्था स्पीच क्राफ्ट के माध्यम से सिखाती है । मंडलाध्यक्ष जे सी अभिनव चौरसिया ने प्रतिभागियों से स्वयं के अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे संस्था में एक सदस्य के रूप में शुरू हुआ सफर स्पीच क्राफ्ट के पायदान से आज मंडलाध्यक्ष के पद तक ले कर आया है। मुख्य अतितिथि जे सी संजय कपूर ने अपने उद्बोधन में बताया की दुनिया मे बहुत सी संस्थाए है जो अलग अलग स्तर पर सामाजिक कार्य करती रहती है । परन्तु जे सी आई ही एक मात्र ऐसी संस्था है जो समाज को विकसित करने का कार्य करती है । अपने कार्यक्रमो से एक नागरिक को चैतन्य नागरिक होने तक का सफर तय कराती है जिससे कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
धन्यवाद सचिव जेसी योगेश साहू ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जेसी अमित पांडे, जेसी राजीव साहू, जेसी रणजीत सिंह, जेसी आनंद देव वर्मा, जेसी सौरभ सिंह, जेसी रिचा गुप्ता, जेसी लक्ष्मी सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह