सरकार अपने पॉवर का कर रही दुरुपयोग- अजय राय

कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से डर कर किया शांतिभंग की आशंका में पाबंद

निकाय चुनाव में कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए प्रदेश सरकार भयभीत है। जिसके चलते प्रदेश सरकार अपने विधायी कर्तव्यों का दुरुपयोग करते हुए पुलिस प्रशासन से एक राजनीतिक व सामाजिक छवि वाले व्यक्ति का छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। उक्त बातें गुरुवार को पूर्व मंत्री अजय राय ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐन केन प्रकार से कांग्रेस को निकाय चुनाव जीतने से रोकना चाहती है। इसका जीताजागता उदाहरण इस बात से देखने को मिलता है कि किस प्रकार एक पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री के खिलाफ मनगढ़ंत व बेबुनियाद आरोप लगाते हुए उन्हें 107/116 में पाबंद किया गया है।
प्रदेश सरकार निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रही है। उसे भय है कि कहीं पूर्व विधायक अजय राय की लोकप्रियता व उनकी चुनाव में सक्रिय भूमिका से निकाय चुनाव में मेयर व पार्षद प्रत्याशी विजयी न हो जाए। जिसके चलते कांग्रेस को निकाय चुनाव जीतने से रोकने के लिए पूर्व विधायक अजय राय को साजिश के तहत शांतिभंग की आशंका में पाबंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने पदीय कर्तव्यों व दायित्वों का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है।

Share this news