पिंडरा।
फूलपुर पुलिस ने शुक्रवार को बरही नेवाद में 10 वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा की।
बताते हैं कि 10 वर्ष 2013 में बरही नेवादा फूलपुर निवासी आशीष सेठ व भाई सुरेश व उनकी माता शांति सेठ के खिलाफ 323, 504, 506, 308 व 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने कई बार सूचना दी लेकिन अदालत में उपस्थित नही हुए। जिसपर न्यायालय ने 82 की कार्रवाई के तहत नोटिस जारी की। जिसपर कठिराव चौकी इंचार्ज विवेक पाठक हमराही सिपाहियों के साथ आरोपित के घर पर और सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा करने के साथ डुगडुगी पिटवाई।
More Stories
जी-20 की बैठक की तैयारियों को परखने के लिए नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे वाराणसी
निलेश हत्याकांड में दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
अदालत के फैसले से हूं संतुष्ट – विकास सिंह