पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ सुनवाई जारी

वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में लंबित चर्चित अवधेश राय हत्याकांड में आरोपित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी बृहस्पतिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। इस दौरान प्रयागराज से आए मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद व वाराणसी के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने अदालत में जिरह की ।

बतादें कि लहुराबीर क्षेत्र में तीन अगस्त 1991 को अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लेकर मृतक के भाई पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, राकेश न्यायिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में अभियोजन व बचाव पक्ष के गवाहों का बयान दर्ज हो चुका है। अभियोजन पक्ष की अंतिम बहस पूरी होने के बाद मुख्तार अंसारी की ओर से उनके अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा बहस की जा रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को प्रयागराज जनपद से आए मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ताराचंद ने भी बहस किया। वहीं सुनवाई के दौरान बांदा जेल में निरुद्ध मुख्तार अंसारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे और बहस को सुन रहे थे। साथ ही बीच-बीच में अपनी बात न्यायालय व अपने अधिवक्ता के समक्ष रख रहे थे। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस पूरी न होने पर अदालत ने इसे जारी रखते हुए 26 अप्रैल की तिथि नियत कर दी। वहीं वादी पक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह भी अदालत में सुनवाई के दौरान मौजूद रहे।

Share this news