जी 20 की परीक्षा में हजारों छात्रो ने लिया भाग

पिंडरा।
जी 20 को व्यापक और भव्य बनाने तथा जन जन को जागरूक करने के लिए गुरुवार को पिंडरा विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा निजी स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित की गई।
विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय मंगारी, समोगरा, रमईपट्टी, नवलपुर, करखियाव व पूर्व माध्यमिक विद्यालय थाना, फूलपुर, बाबतपुर, सुरही समेत तीन दर्जन परिषदीय विद्यालयों में आयोजित परीक्षा में 5 हजार से अधिक छात्रो ने भाग लिया। वही 75 प्राइवेट स्कूलों में 7 हजार से अधिक छात्र छात्रो ने जी 20 से सम्बंधित आयोजित परीक्षा में भाग लिया। फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल तथा पिंडरा स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा आयोजित हुई।
इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी देवी प्रसाद दुबे ने बताया कि विकास खण्ड में कुल 5250 परिषदीय विद्यालयों के छात्रो ने परीक्षा में भाग लिया।

Share this news