पुलिस अभिरक्षा से फरार हुई युवती के मामले में तीन पुलिसकर्मी हुए निलंबित

पिंडरा।
फूलपुर थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुई युवती को लेकर गोमती जोन के डीसीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
बताते चलें कि 29 मार्च की रात में केराकत जौनपुर की युवती घर से नाराज होकर बाबतपुर एयपोर्ट पहुच गई थी । जिसे सीआईएसएफ के जवानों ने बाबतपुर चौकी इंचार्ज को सौप दिया। बाबतपुर चौकी इंचार्ज ने उसे फूलपुर थाने पर भेज दिया। उसके बाद उसी रात सूचना पर युवती के परिजन थाने पहुचे और उसे ले जाने को लेकर पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़ गुहार लगाई लेकिन उसे परिजनों को नही सौपा। और महिला पुलिस को सौप दिया। अलसुबह ही युवती पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गई। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने दबाव बनाकर गलत ढंग से तहरीर लेकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर डीसीपी विक्रांत वीर ने दोषी रात्रि दिवसाधिकारी एसआई शिवप्रकाश वर्मा, मुंशी दीपक कुमार व महिला आरक्षी प्रियंका को निलंबित कर दिया।
वही दूसरी तरफ गायब युवती को ढूढ़ने के लिए थाने की तीन टीम के अलावा एसओजी के अलावा अन्य टीम लगी हुई है। इस बाबत थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम युवती के तलाश में जुटी हुई है।जल्द ही युवती बरामद होगी।

Share this news