पिण्डरा।
पिंडरा तहसील क्षेत्र में बैमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर को तोड़ दी। इसके साथ पोल्ट्री फार्म संचालको तोड़ कर रख दिया। ओलावृष्टि से गेहूं,सरसों, चना , लहसुन, प्याज, अरहर और सब्जी की फसल खेतों में चादर की तरह बिछ गई हैं। क्षेत्र के करखियाव,फूलपुर, परसरा, गजोखर, खालिसपुर, थाना रामपुर व ओदार, काशीपुर व मानापुर समेत आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने कहर बरपाया।
करखियाव के किसान अश्वनी सिंह, गजोखर के किसान राजू सिंह, मानी के अजय सिंह व मानापुर के सन्तोष पटेल ने बताया कि किसान तो बर्बाद हुए ही उसके साथ बटाई की खेती करने वालो के आँखों मे आँसू आ गए।
वही करखियाव निवासी दिनेश पटेल के पोल्ट्री फार्म में रखे गए 4 हजार मुर्गे की मौत हो गई। टिन शेड कागज की तरह उड़ गए। लगभग 6 लाख के नुकसान होने की बात कही। इसके अलावा कई अन्य पोल्ट्री फार्म संचालको को नुकसान उठाना पड़ा।
इस बाबत एसडीएम अंशिका दीक्षित ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन राजस्व विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। किसानों को मुआवजा के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत