ओलावृष्टि व बारिश से फसल हुए बर्बाद

पिंडरा।
ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि 8 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई तेज आंधी के आई तेज बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं व सरसो की फसल बर्बाद हो गई।
क्षेत्र में दो दिनों की बारिश से फसलों के भविष्य को लेकर चिन्तित किसानों की रही रही सही कसर मंगलवार देर शाम आई तेज हवा के साथ हुयी बारिश व ओलावृष्टि नें पूरा कर दिया। मानी निवासी किसान अजय सिंह, थाना निवासी हरिशंकर सिंह व भानपुर निवासी विवेक सिंह रिंकू व फूलपुर निवासी ओमप्रकाश पटेल ने बताया कि ओलावृष्टि से सरसों और गेहूँ की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई।
क्षेत्र पिंडरा, फूलपुर, सिंधोरा, कुआर, मंगारी समेत अनेक इलाको में ओलावृष्टि हुई।

Share this news