करोड़ो के लागत से पिंडरा ब्लॉक के तार व खम्बे बदले जाएंगे शुक्रवार से कार्य का हुआ शुभारंभ।

पिंडरा।
पिंडरा ब्लॉक के 104 ग्राम सभा मे लटक रहे नंगे तारो व जर्जर खम्बो से अब आम जनता को निजात मिलेगी। शुक्रवार को इस कार्य का शुभारंभ पिंडरा स्थित पावर स्टेशन के पास से हुआ।
विद्युत विभाग द्वारा स्वीकृत करोड़ो रूपये से विकास खण्ड के सभी गांवों के जर्जर तार व खम्बों के चलते आये दिन होने वाले दुर्घटना को रोकने व निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए एक अभियान के तहत उक्त कार्य होंगे। क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत कार्य होने थे लेकिन कार्य की गुणवत्ता के कारणों से उक्त कम्पनी के टेंडर को निरस्त कर सरकार ने नए सिरे से एक निजी कम्पनी को काम सौंपा है। जिसका शुभारंभ पिंडरा से शुक्रवार को हुआ है। 76 करोड़ की अधिक लागत से नंगे तार व खम्बे में केबिल में लटकते नजर आएंगे। वही कम्पनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर इरफान खान ने बताया कि कार्य को गुणवत्ता व मानक के साथ समय से पूर्ण होंगे।
कार्य शुभारंभ के दौरान एसडीओ संजीव श्रीवास्तव, जेई राजकुमार, सर्वेश मौर्य, विभूति यादव, शैलेन्द्र चौधरी व अभिषेक राजपूत समेत अनेक लोग रहे।

Share this news