सम्पर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों को फिर मिला आश्वासन

पिंडरा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियो को एक बार आश्वासन देकर टरका दिया गया। सम्पूर्ण समाधान पर 82 मामले आये। लेकिन निस्तारण एक भी मामले का नही हो पाया।

एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित तहसील दिवस पर ताड़ी संतोष मोदनवाल ने सफाईकर्मी के तैनाती के बाद भी सफाई न करने से बजबजाती नाली व कूड़े के ढेर लगे रहने की शिकायत की। जिसपर डीपीआरओ को निर्देश दिया। ताड़ी के रामजियावन गुप्ता ने 6वी बार शिकायती पत्र देते हुए बड़ागांव पुलिस पर चोरी की रपट बार बार शिकायत के बावजूद न करने का आरोप लगाया। जिसपर डीसीपी विक्रांत वीर ने बड़ागांव पुलिस को तुरन्त एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। परसरा के राजेश ने नवीन परती पर दबंई के बल पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। वही ढोढईपुर की इंद्रावती व परसरा के लल्लन ने विद्युत मीटर खराब होने के बाद अधिक बिल आने की शिकायत की। जिससे एसडीओ को निस्तारण के लिए दिया गया। वही चक्का के उमाशंकर गुप्ता ने उसके अगल बगल के काश्तकारों द्वारा मेड़ को काट देने का आरोप लगाया। इसके अलावा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे तथा बिजली व पुलिस विभाग से सबंधित मामले आये। तहसील दिवस पर डीसीपी विक्रांत वीर, एसडीएम अंशिका दीक्षित, तहसीलदार विकास पांडेय, एसीपी अमित पांडेय, बीईओ अमित दुबे व देवीप्रसाद दुबे समेत तीनो थाने के इंस्पेक्टर समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this news