चौबेपुर, आज दिनांक 01/03/2023 को भारतीय जनता सेवा ट्रस्ट के संस्थापक श्री आशीष पाण्डेय जी के द्वारा जे.डी.यस. कॉन्वेंट स्कूल शाहपुर में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे कुल 82 बच्चों ने भाग लिया था जिसमे 15 बच्चों ने अच्छा अंक प्राप्त किये बच्चों को पुरस्कार सम्मान समारोह में संस्था के द्वारा श्री अवनीश पाठक (सामाजिक सद्भाव प्रमुख आरएसएस काशी जिला)को मुख्य अतिथि बनाया गया और सभी बच्चों को उनके हाथों से पुरस्कृत किया गया !
मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन में कहा गया कि सफलता और असफलता के बीच की महत्वपूर्ण धुरी है सहभागिता और देश के नौनिहालों को हर क्षेत्र में सहभागिता करना सबसे महत्वपूर्ण विषय है, और संस्था का उद्देश्य सराहनीय है।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक श्री मनीष चौबे, किशन, सुजीत, प्रदीप,लक्छ्मण, पवन सभी अघ्यापक गण मौजूद रहे !
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग