प्राथमिक विद्यालय के नन्हे बच्चो ने दिखाया समाज को आईना

बेटी और समाज की दशा का मंचन कर वार्षिकोत्सव में लूटी वाहवाही।

पिंडरा।
पिंडरा विकास खण्ड के आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव हुए। जिसमे छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वाहवाही लूटी। इस दौरान छात्रों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमापुर में हुए वार्षिकोत्सव में देश भक्ति से लेकर समाज को जोड़ने तथा शिक्षा के प्रकाश को जन जन तक पहुचाने के आह्वान के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रेरणा देते हुए गीत, संगीत की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी।
वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि बीईओ देवीप्रसाद दुबे ने कहाकि आज परिषदीय विद्यालय शिक्षा में ही नही बल्कि हर क्षेत्र में निपुण हो रहे हैं। यह कार्यक्रम उसकी झलक है। आज विद्यालय में योग्य शिक्षक व बेहतर वातावरण है।
इस दौरान मेधावी छात्र छात्राओ को बीईओ द्वारा मेडल पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनोद कुमार पटेल, संचालन डॉ राजीव गौतम स्वागत भाषण संजय गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक विनोद कश्यप ने दिया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गौरव पांडेय, पूर्व इंस्पेक्टर दुर्गा पटेल, पूर्व ग्राम प्रधान संगीता देवी, डॉ मनोज सिंह, अरविंद वर्मा, तेजबहादुर वर्मा, सरिता देवी, रागिनी देवी , रीता देवी व अवधेश पटेल समेत अनेक गणमान्य लोग के अलावा अभिभावकगण उपस्थित रहे।
इसके अलावा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अजईपुर, सरहद, चुप्पेपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चितईपुर में में वार्षिकोत्सव के तहत कार्यक्रम हुए।जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विद्यालय के प्रगति रूप की प्रस्तुति दी।

Share this news