मुज़फ़्फ़रनगर के आर्यन बने उत्तर प्रदेश केशरी

उत्तर प्रदेश केशरी कुश्ती प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहा दबदबा

वाराणसी।
बाबतपुर स्थित आरटीओ ऑफिस के पास रमई पट्टी जमालपुर के मुगल शहीद बाबा और नेताजी मुलायम सिंह यादव के स्मृति में विराट उत्तर प्रदेश कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कुश्ती प्रतियोगिता में मुज़फ़्फ़रनगर के आर्यन उत्तर प्रदेश केशरी चुने गए फ़ाइनल के कड़े मुक़ाबले में आर्यन ने बागपत के कपिल धामा को पटखनी देकर ख़िताब जीता।कुश्ती प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दबदबा रहा उक्त प्रतियोगिता में छोटी-बड़ी सैकड़ों कुश्ती हुई। कुश्ती प्रतियोगिता की खास बात यह रही की जीते और हारे सभी पहलवानों को इनाम दिया गया। कुश्ती में 40 किलोग्राम से लेकर 75 किलोग्राम से ऊपर तक के पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। प्रतियोगिता में ग़ाज़ीपुर,झाँसी,मथुरा, गाजियाबाद,लखनऊ, गोरखपुर,सोनभद्र सहित अन्य जनपद के मशहूर पहलवानों ने भाग लिया। जिसमे पवन यादव डीएलडब्ल्यू ने रिंकू यादव को विवेक यादव अहरक ने जिलाजीत यादव को रोशन पटेल शिवपुर ने गुलशन यादव को,मुन्ना यादव गाजीपुर ने रामजन्म यादव वाराणसी को, विकास यादव आजमगढ़ ने विपिन पाल सोनभद्र को,हरीश गौतमबुध नगर ने अभिषेक वाराणसी को,सर्वेश यादव गाजीपुर ने संदीप यादव मिर्जापुर को,शेर सिंह मथुरा ने राजू यादव वाराणसी को,कपिल धामा बागपत ने अखिलेश गौतमबुद्ध नगर को,आर्यन मुजफ्फरनगर ने सुशील यादव वाराणसी को,बलुआ गुर्जर मुजफ्फरनगर ने सिद्धार्थ देवरिया को पराजित किया।कई मुकाबला में कुश्ती रोमांचक और बराबर पर छूटी दंगल के मुख्य अतिथि राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी, कैलाशनाथ यादव पूर्व मंत्री, मनोज सिंह डब्लू पूर्व विधायक, रामाश्रय यादव चेयरमैन भारतीय कुश्ती संघ,सुजीत यादव लक्कड़ सपा जिला अध्यक्ष रहे। संचालन और स्वागत लालजी यादव और रामसेवक यादव (मास्टर साहब) ने किया। रेफरी की भूमिका वेदप्रकाश यादव,भैरव यादव, शिवधनी पहलवान,अशोक पहलवान ने निभाई।

Share this news