हिस्ट्रीशीटर ने नाबालिक का किया अपहरण, मुकदमा दर्ज

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी नाबालिक लड़की को क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर सरेआम उसके घर से उठा लिया। पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित के गिरफ्तारी में जुट गई है।
बताते है कि फूलपुर के फत्तेपुर निवासी व हिस्ट्रीशीटर मोनू सिंह द्वारा गांव के बगल के स्थित नाबालिक लड़की को दिनदहाड़े उसके गांव से उठा लिया । बताते हैं कि कुछ पूर्व उक्त लड़की के घर जाकर हाथ मांगा था। लेकिन परिवार के लोगों ने उसके विवाह के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। जिससे वह नाराज चल रहा था और सोमवार को दोपहर में उसे उठा लिया।
इस मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने कहाकि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित के गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस टीम लगाई गई है।

Share this news