पिंडरा।
पिंडरा ब्लॉक के नेवादा मंगारी में स्थापित पेयजल नलकूप के एक महीने से मोटर खराब होने से बन्द नलकूप के लिए बुजुर्ग के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। जेई के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।
बताते हैं कि ग्रामीणों ने 20 फरवरी तक उक्त नलकूप के न बनने पर धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने की चेतावनी शिकायत पत्र के माध्यम से एसडीएम पिंडरा व जलनिगम के अधिकारियों को दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। जिसके बाद सोमवार को सुबह 11 बजे 85 वर्षीय बुजुर्ग प्रभुनाथ गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीण उक्त पेयजल नलकूप पर धरने पर बैठ गए। दोपहर 2 बजे पहुचे जेई राहुल यादव के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। जेई ने 24 घण्टे से मोटर ठीक कराने की बात कही। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह पप्पू, श्याम मोहन गुप्ता, धनंजय चौहान, विवेक सेठ, संतोष चौरसिया, अरविंद, अभिजीत, मनोज, विशाल, निखिल समेत अनेक ग्रामीण रहे।
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत