पिंडरा
डॉ सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन द्वारा बाराबंकी में 19 फरवरी को आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती में शामिल होने के लिए सैकड़ो कार्यकर्ता शनिवार को मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए।
डॉ सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रामविलास पटेल,काशी प्रान्त प्रवक्ता पीके वर्मा ने बताया कि बाराबंकी में संगठन की ओर से प्रदेश स्तर पर छत्रपति शिवाजी जयंती बनाई जा रही है।जिसमे संगठन के कार्यकर्ता वाराणसी ,जौनपुर,चंदौली, मिर्जापुर ,सोनभद्र,गाजीपुर,आजमगढ़,सुल्तानपुर जिलो के कार्यकर्ता बस ट्रेन शनिवार को रवाना हुए है। वाराणसी जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रो से संगठन के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल,महिला मंच काशी प्रान्त की अध्यक्ष डा अनिता पटेल के नेतृत्व में कैंट,बाबतपुर,खालिसपुर रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में लोग रवाना हुए।जिसमे प्रमुख रूप से श्रवण पटेल , किशोरी सेठ,हुबलाल,शेषधर सिंह पटेल, ,रामाश्रय पटेल,श्रवजीत पटेल,महेंद्र पटेल ,मिथिलेश सिंह, आदि लोग प्रमुख थे।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग