पिंडरा।
पिंडरा ब्लाक संसाधन केन्द्र मंगारी में शुक्रवार को विश्व खाद्य कार्यक्रम (यूनाईटेड नेशन) एवं सहयोगी संस्था सार्थक के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे रसोइयों ने पाक कला का प्रदर्शन किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर पोषण जागरूकता से सम्बन्धित क्विज, पेन्टिंग एवं निबन्ध के माध्यम से बच्चो ने प्रस्तुत किया गया। वही विभिन्न विद्यालयों तैनात रसोइयों द्वारा विभिन्न तरह से पोषणयुक्त भोजन को तैयार कर बच्चो को परोसा। इसके बाद प्रधानाध्यापकों द्वारा उनका अंकन किया गया। प्रतियोगिता का समापन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी देवीप्रसाद दुबे ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ पोषण एवं स्वच्छता के प्रति बल देते हुए कहाकि हमें ऐसी जीवन शैली विकसित करने की आवश्यकता है जिससे हम बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बना सके। इसके लिए सिर्फ हमें सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। प्रतियोगिता में कुल 12 रसोइयों ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्राथमिक विद्यालय मंगारी प्रथम, कॉम्पोजिस्ट विद्यालय मंगारी द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगारी तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के जिला प्रतिनिधि आदर्श त्रिपाठी, सुपरवाईजर मोतीलाल शर्मा, फिल्ड फैसिलिटेटर धर्मेंद्र सिंह, नंदलाल मौर्य, बृजेश शुक्ला, राजेश सिंह व अजय राय समेत अनेक अध्यापकगण उपस्थित रहे।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग