समाज सेविका श्रीमती सोनी जायसवाल अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम फाउंडर डायरेक्टर ऑफ wsc ओसम क्लब एवम बीजेपी नेत्री ने अपने शादी की 26वी वर्षगाठ के अवसर पर वाराणसी गंगा पार स्थित टेंट सिटी के सभी जरूरतमंद कर्मचारी ,सफाई करता ,नाविक,आदि लोगों मे कंबल वितरण कर अपना वर्षगाठ मनाया और अपने वर्षगाठ पर केक काटा इस कार्यक्रम मैं उनकी संस्था की सभी महिला मित्र रेखा नीलू ज्योति रूबी सुनीता नीलम पूजा उपस्थित रही साथ ही सभी ने टेंट सिटी घुमा और मोदी जी द्वारा बनवाए गए गंगापार टेंट सिटी की खूबसूरती को सभी ने सराहा और सोनी जायसवाल जी ने कहा वाराणसी का सबसे सुंदर गंगा पार रेत पर टेंट सिटी बनाया गया जहा पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है और इस टेंट सिटी से काशी नगरी गंगा तट की खूबसूरती को देखा जा सकता है इस टेंट सिटी में 5 स्टार जैसे सारी सुविधा उपलब्ध हैं जो भी यहां आता है उसे अटूट शांति और खुशी की अनुभूति होती है वहा के सभी कार्यकर्ता कर्मचारी भी बड़े मेहनत और लगन से अपने पर्यटकों का और अतिथियों का खयाल रखते है ये बहुत ही अद्भुत और खूबसूरत अनुभूति है
उन्होंने ने कहा अपनी वर्षगाठ अवसर पर सभी जरूरतमंद कार्यकर्ता को कंबल वितरण कर और यहां एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर उन्हे बहुत सारी खुशी और सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ भगवान से अपने वैवाहिक जीवन की खुशियों के लिए प्रार्थना किया और सभी शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया l
More Stories
महिला को पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक
तहसील दिवस पर कुल आये 113 मामले
बाबतपुर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार में आपस में ट्रक टकराई ड्राइवर की मौत