बाइक सवार के बचाने में बोलोरो पलटी

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के कथौली स्थित एक पेट्रोल पंप से तेल भराकर निकल रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलोरो पलट गई। घटना गुरुवार की सायं साढ़े 4 बजे की बताई जाती है।
बताया जाता है कि सुल्तानपुर निवासी तीन लोग एक बोलोरो से वाराणसी में आयोजित मित्र की शादी में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे। तभी उक्त पेट्रोल पंप से एक बाइक सवार अचानक सड़क पर आ गया । जिसके बचाने के चक्कर मे बोलोरो सड़क के किनारे पलट गई। लेकिन उसमे सवार नागेश मिश्रा, उपेंद्र व दिनेश पाल बाल बाल बच गए। वही घटना में बाइक सवार सुरक्षित रहे।

Share this news