पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के कथौली स्थित एक पेट्रोल पंप से तेल भराकर निकल रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बोलोरो पलट गई। घटना गुरुवार की सायं साढ़े 4 बजे की बताई जाती है।
बताया जाता है कि सुल्तानपुर निवासी तीन लोग एक बोलोरो से वाराणसी में आयोजित मित्र की शादी में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे। तभी उक्त पेट्रोल पंप से एक बाइक सवार अचानक सड़क पर आ गया । जिसके बचाने के चक्कर मे बोलोरो सड़क के किनारे पलट गई। लेकिन उसमे सवार नागेश मिश्रा, उपेंद्र व दिनेश पाल बाल बाल बच गए। वही घटना में बाइक सवार सुरक्षित रहे।
More Stories
पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार हुआ एम काम का छात्र सीपी से लगाया न्याय की गुहार स्वयं जाँच करने का सीपी ने दिया पीड़ित छात्र को आश्वासन
थाना कपसेठी पुलिस नें बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त दिनेश कुमार गौड़ को किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी की 02 अदद बैटरी बरामद
अचानक तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले BJP