सौहार्द वातावरण में मनाए पर्व– एसीपी


पिंडरा।
एसीपी पिंडरा अमित कुमार पांडेय ने कहाकि त्योहार साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाने के लिए होते है। इसलिए सभी समुदाय को एक दूसरे के त्यौहार को मिलजुलकर मनाना चाहिए।इसमें किसी अराजक तत्वों के हरकत को कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उक्त बातें फूलपुर थाना क्षेत्र के कठिराव चौकी परिसर में गुरुवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कही। उन्होंने कहाकि हर समाज मे सभ्य व असभ्य दोनों लोग रहते हैं। लेकिन उन्हें सही रास्ते पर लाने की जिम्मेदारी संभ्रांत लोगों के अलावा हम सबकी हैं। उनके ऊपर नजर रखे और जरूरत पड़े तो सूचित करें। उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व और शबेमाराज के पर्व को सिद्दत के साथ मनाने की अपील की। स्वागत व धन्यवाद इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार ने किया।
इस दौरान समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, भागीरथी यादव, संजय जायसवाल, बन्धु तिवारी, संतलाल यादव, मंशाराम कन्नौजिया, शोभनाथ यादव,रंजन सिंह समेत अनेक ग्राम प्रधान व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Share this news