पति के पुण्यतिथि पर बच्चों को बाटी स्टेशनरी

पिंडरा।
समाजसेवी स्वर्गीय डॉक्टर मुकेश कुमार गौड़ की द्वितीय पुण्य के स्मृति में उनकी पत्नी अलका व उनके परिजनों द्वारा प्राथमिक विद्यालय कैथौली के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु पठन- पाठन की सामग्री वितरित की गई।

उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीतू दुबे, शिक्षा मित्र सुनीता देवी, सुधीर कुमार , डॉ शुभम गौड़, ग्रामप्रधान कैथौली पप्पू गिरी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धर्म प्रचारक -मनोज सिंह, विकास तिवारी,संत प्रताप सिंह, सिंटू पांडे रहे।

Share this news