पिंडरा।
भाजपा किसान मोर्चा जिला इकाई के तत्वावधान शुक्रवार को अमृत काल बजट पर एक किसान संगोष्ठी क ग्राम सभा बलरामपुर में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी ने कहाकि किसानों के हित मे केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए। जिसमें किसान सम्मान निधि 60 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलता रहे इसके लिए इस बार 23 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान, वही पशुपालन डेयरी मत्स्य पालन पर लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपये, डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन प्रारम्भ किया जिसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से 450 करोड़ रुपये का तथा टेक्नोलॉजी द्वारा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के सम्बंध में लगभग 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम में क्षेत्रिय महामंत्री कि०मो० जयनाथ मिश्रा, डॉ० जयप्रकाश दुबे, सत्येंद्र सिंह , प्रेमशंकर पाठक, हौशिला पाण्डेय, जिला मंत्री कि०मो० डॉ रविशंकर मिश्रा, रवि सिंह, जिला कोषाध्यक्ष कि०मो० संदीप सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, मनीष सिंह नीरज अरविंद मिश्रा लक्ष्मण पटेल, कौशल मिश्रा, हरिश्चंद्र पटेल, विद्याभूषण सिंह, आशीष सिंह, समस्त भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग