एस एच ओ एवं हेड कांस्टेबल ने बढ़ाया सिन्होरा मॉडल थाने का सम्मान

वाराणसी एस एच ओ एवं हेड कांस्टेबल ने बढ़ाया सिन्होरा मॉडल थाने का सम्मान
आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को सिंधोरा थाना एसएचओ श्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा एवं हेड कांस्टेबल श्री रमाकांत तिवारी जी को भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा इनके उत्तम एवं सराहनीय एवं बिना भेदभाव के सभी वर्गों एवं सभी धर्मों के प्रति समान भावना एवं समान विचार रखने एवं बिना किसी भेदभाव के कार्यवाही करने के वह क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने वह शांति बहाल रखने के कारण वाराणसी कमिश्नरेट गोमती जोन माननीय श्री विक्रांत वीर जी के कर कमलों द्वारा क्रमशः उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट पदक देकर को सम्मानित किया गया एवं साथ ही पूरे सिंधोरा खाने एवं आने के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया यह पदक मिलने से सिंधोरा थाना एवं आसपास के थानों में हर्षोल्लास का माहौल है।

Share this news