जवाहर नवोदय में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

पिंडरा।
जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर में कक्षा 6 में सत्र 2022 -23 के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 29 अप्रैल को होगा। ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की तिथि अब 8 फरवरी के बजाय 15 फरवरी कर दी गई है। दूसरी बार यह तिथि बढ़ाई गई।
इस बाबत जानकारी देते हुए प्राचार्य पी के सिंह ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश फॉर्म भरने की पहले अंतिम तिथि 31 जनवरी थी। बाद 8 फरवरी की गई थी अब नवोदय विद्यालय समिति द्वारा उसे दूसरी बार बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है। परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2023 है। इच्छुक छात्र समय से फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Share this news