पूर्वांचल न्यूज़ का पड़ा असर मुआवजे की बनी सहमति

वाराणसी से बड़ी खबर पूर्वांचल न्यूज़ का असर  पुलिस प्रशासन के बल पर नगर सेतु पर लगाया गया काम वाराणसी के मंगारी क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज जो बन रहा है उस पर ग्रामीणों का प्रदर्शन मुआवजे को लेकर मौके पर पहुंचे पिंडरा के पूर्व विधायक अजय राय और उन्होंने नगर सेतू अधिकारियों से पिंडरा एसडीएम व तहसीलदार से बातचीत की और  मुआवजा को लेकर  ग्रामीणों ने अपनी बात रखी हमको मुआवजा देकर संतुष्ट किया जाए पिंडरा एसडीएम ने कहा मुआवजे की प्रक्रिया की जा रही है जो भी मुआवजा बनता है उसको दिया जाएगा
वहां मौके पर तहसीलदार विकास पांडेय, एसीपी अमित कुमार पांडेय,  इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, किसान कृपाशंकर सिंह, मुन्नू सिंह,बनवारी गुप्ता, श्याम बहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह, अजय सिंह, धीरज सिंह, जोखू जायसवाल समेत अनेक लोग रहे साथ में कांग्रेस के भी लोग रहे मौजूद श्री प्रकाश सिंह रामसनेही पांडे राजूराम रिशु सिंह सुरेंद्र सिंह सुशील सिंह मन्ना लाल राजभर रहे मौजूद
संवाददाता पंकज तिवारी

Share this news