उद्यमी भयमुक्त होकर उद्यम लगाए– नंद गोपाल नन्दी

वाराणसी।
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहाकि योगी सरकार के नेताओं में उद्यमी बेहिचक निवेश करें। उन्हें तरह की सुविधाएं दी जाएगी। उद्यमियों का उत्पीड़न करने वाले अधिकारी दंडित होंगे।
उक्त बातें शनिवार की देर शाम खजूरी स्थित बीडी ग्रुप के तत्वाधान में उद्यमियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहाकि प्रदेश में बेहतर वातावरण बनाने में सरकार कोई कसर नही छोड़ेगी। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना हम सभी का लक्ष्य है। इंस्पेक्टर राज व गुंडाराज को खत्म करना उद्देश्य है। इस दौरान कई उद्यमियों ने अपनी समस्या रखी। करखियाव स्थित एग्रो पार्क के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया ने उद्यमियों की समस्या को रखा। जिसपर निस्तारण का अश्वासन दिया। अध्यक्षता संजय केशरी व संचालन अजय केशरी ने किया। इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री के पहुचने पर राजेश अग्रवाल, कौस्तुभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, कर्ति जैन, कल्पना अग्रवाल, हर्ष मधोक, आनंद जायसवाल, तनुश्री अग्रवाल, रवि गुप्ता, रामू गुप्ता, अशोक केशरी, लल्ली चौधरी, राजकुमार जायसवाल ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत किया।

Share this news