फार्मेसी के लिए प्रतिबद्धता दिखानी की जरूरत– सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि फार्मेसी के लिए सभी उद्यमियों व रिसर्च सेंटर को प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत है । तथा फार्मेसी के क्षेत्र में क्या सम्भावनाये बन सकती है ? इसके लिए आज इस सेमिनार में मंथन करने की जरूरत है। इसके लिए फार्मेसी से जुड़े उद्यमियों को आगे आने की जरूरत है। उक्त बातें बाबतपुर स्थित आशा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहाकि आजादी के बाद भी फार्मेसी के क्षेत्र में कार्य करने की अपार सम्भावनाये थी। जिनको लेकर प्रयास भी कम या ज्यादा हुए भी। दुनिया के बाज़ार में एक बड़ी भूमिका भारत की है। इसलिये जो सम्भावनाये विश्व मे भारत को लेकर है वही सम्भवना भारत मे यूपी को लेकर है। लेकिन फार्मेसी में जुड़े लोगों को पूरे मनोयोग से अपना काम करना होगा । कोरोना की शुरुआत में पीपीई किट बाहर से आती थी लेकिन कुछ ही महीनों में हम लोगो ने दवा किट वैक्सीन बनाकर पूरे विश्व मे एक मिसाल के रूप में खड़ा हुआ। भारत की प्रतिभा को जब भी उचित मंच मिला तब तब हम लोगो ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है । फार्मा के क्षेत्र में यदि आगे जाना है तो संस्थानों को अपनी जवाबदेही समझनी होगी । यूपी में एक बड़ी आबादी का प्रदेश है इसलिये यहां फार्मेसी को लेकर यहां अपार सम्भावनाये हैं । इसलिये हम लोगो को रिसर्च के साथ ही उसके पेटेंट को भी समय से कराने की बात पर ध्यान देना होगा । आज पीएम मोदी के नेतृव में यह देश नए रूप में अपना विकास कर रहा है। देश की अर्थव्यस्था बहुत तेजी से बढ़ रही है। दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यस्था के रूप में भारत इस समय खड़ा है । ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क जेवर में ड्रग फार्मेसी के लिये भी कार्य प्रारंभ हो चुका है । राज्य के अंदर युवाओं को तकनीकी स्तर पर मजबूत करने के लिये हम लोगो ने दो करोड़ टेबलेट व कम्प्यूटर बिना किसी भेदभाव के बांटने का लक्ष्य रखा है जिसमे दो लाख लोगों को बांटा जा चुका है। उन्हें हम तकीनीकी रूप से मजबूत करने में उनकी मदद कर रहे हैं ।
सेमिनार के मुख्य अतिथि पीसीआई के चेयरमैन डॉ मोंटू कुमार पटेल ने कहाकि फार्मा उद्योग एक बहुत बड़ा उद्योग है। इसकी इकोनामी पूरे देश की इकोनामी को बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। इसलिये फार्मेसी उद्योग को बढ़ावा देने में यदि सरकार का सहयोग मिल जाए तो विश्व स्तर पर हमारी अपनी एक मजबूत जगह होगी । वही फार्मेसी में आशा फार्मेसी व एलकेंन लेबोट्रिज से रिसर्च करने वालो को 25 हजार के अनुदान प्रति माह के साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी ।
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एल्केम लेबोट्री के अरुण पांडेय ने कहाकि उत्तर प्रदेश फार्मा के क्षेत्र में एक हब के रूप में बहुत तेज़ी से विकसित हो रहा है ।
स्वागत भाषण देते हुए पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि सीएम योगी ने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का जो संकल्प लिया है वह आज धरातल पर दिख रहा है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ राकेश सिंह व आभार प्रभात सिंह मिंटू ने दिया।
इस दौरान प्रख्यात कवि अनामिका जैन अम्बर ने अपने ओजस्वी कविता के माध्यम से लोगों में जोश भरा।
इस दौरान मंत्री अनिल राजभर, दयाशंकर दयालु, सांसद वी पी सरोज, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, सुशील सिंह, टी राम, पूर्व ड्रग्स कंट्रोलर भारत सरकार डॉ जेएस सिंह, इलाका सिंह, रविशंकर सिंह, रवि मिश्रा, दीपक सिंह, पवन सिंह, रामु गुप्ता व अभिषेक राजपूत समेत अनेक लोग रहे।

Share this news