वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मुकदमे में बचाव पक्ष की ओर से प्रस्तुत साक्षी पूर्व विधायक शिबगतुल्ला अंसारी का बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी द्वारा बयान दर्ज कराया गया। बयान दर्ज होने के बाद साक्षी से अभियोजन की ओर से डीजीसी आलोक चंद्र शुक्ला, एडीजीसी विनय कुमार सिंह व वादी के अधिवक्ताओं अनुज यादव एवं विकास सिंह द्वारा जिरह की कार्यवाही की गई। बचाव पक्ष के साक्षी से बयान व जिरह की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद अदालत ने अगले सफाई साक्षी के रूप में रामजी राय को सफाई साक्ष्य देने के लिए तलब करते हुए इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 7 फरवरी नियत कर दी।
मालूम हो कि 3 अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। अजय राय ने मुख्तार अंसारी,पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
More Stories
घर का ताला तोड़कर दो घंटे में ही चोरों ने उड़ाए लगभग तीस लाख के नगदी और गहनें
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स जिसका नाम बदल कर अब बनारस लोकोमोटिव वर्क्स कर दिया गया है उसने अपना दस हज़ारवा लोको इंजन राष्ट्र को समर्पित किया
खेलों बनारस का हुआ आयोजन बच्चों ने लिया भाग