BDO पिंडरा द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की गई दुर्व्यवहार व जेल भेजने की धमकी को लेकर उपमुख्यमंत्री से की गई शिकायत

वाराणसी। 31 जनवरी 2023 को जनता के मिलने के समय के दौरान बीजेपी के पिंडरा मंडल अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष सिंह मंगारी, धनंजय शर्मा (पूर्व कोषाध्यक्ष मंडल पिंडरा) खंड विकास अधिकारी पिंडरा दीपांकर आर्य से मिलने विकास खंड कार्यालय पहुंचे, बीडीओ अकारण के ही कार्यकर्ताओं को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए आक्रोशित हो गए, जब मंडल अध्यक्ष द्वारा आक्रोशित होने की वजह जानने की कोशिश की गई तो और आक्रोशित हो गए तथा सभी कार्यकर्ताओं से तत्काल कार्यालय से बाहर चले जाने वह तथा जरा सी भी देरी की तो आप सभी को जेल भिजवा देंगे की धमकी दी गई बीडीओ ने कहा मेरे पास अनलिमिटेड पावर है। भाजपा मंडल अध्यक्ष पिंडरा द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से इसकी जानकारी फोन पर तत्काल दी गई, जिसको जिलाध्यक्ष ने गंभीरता से लिया है। मौके पर मौजूद बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष सिंह मंगारी द्वारा काफी मशक्कत कर किसी तरह मामले को शांत कराया गया, लेकिन खंड विकास अधिकारी के आचरण से स्तब्ध रह गए। नाम न बताने की शर्त पर कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि वास्तव में यह बीडीओ तानाशाह है तथा मनमाने तरीके से कार्य करता है तथा दूसरे पार्टी के लोगों को प्रश्रय देता है, जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करता है तथा भाजपा की विचारधारा से भिन्न कार्यकर्ता है उक्त प्रकरण की लिखित शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से बीजेपी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष मनीष पाठक ,संतोष सिंह मंगारी सहित बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने की, जिसको संज्ञान में लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने बीडीओ के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया।

Share this news